मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का मामला: हरभजन सिंह भी भड़के, कही ये बात

Manipur Women Naked Parad Case: मणिपुर में दो जनजातीय महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और छेड़छाड़ का वीडियो सामने आने के बाद देश भर में इसकी निंदा हो रही है। इस पर क्रिकेटर से राजनेता बने हरभजन सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी।

मणिपुर मामले की हरभजन सिंह ने निंदा की

Manipur Women Naked Parad Case: क्रिकेटर से राजनेता बने आम आदमी पार्टी के सांसद हरभजन सिंह ने मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और उसके साथ यौन उत्पीड़न के मामले में कहा कि मणिपुर की घटना बहुत दुखद घटना थी। वहां पर जो भी हुआ वो हम सभी के लिए बहुत शर्मनाक है कि हमारे देश में ऐसी चीजें हो रही हैं और हम उसे बर्दाश्त कर रहे हैं। मगर बर्दाश्त की भी एक सीमा होती है। कल प्रधानमंत्री ने कहा है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी और हम उम्मीद करते हैं कि जल्द कार्रवाई होगी। मणिपुर में दो जनजातीय महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और छेड़छाड़ का यह वीडियो बुधवार को सामने आया था जिसकी देशभर में निंदा की गई। इस मामले में 4 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा था कि यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है और इस क्रूर घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

साथ ही हरभजन सिंह ने कहा कि संसद में हर समस्या का समाधान हो सकता है। अगर देश को आगे बढ़ाना है तो बहस और बातचीत जरूरी है। अगर बहस होगी तो हम हर बात पर सहमत/असहमत हो सकते हैं। लेकिन जब बात ही नहीं होगी तो बात कैसे साफ होगी। मैं कहना चाहूंगा कि संसद चलनी चाहिए जहां बातचीत हो सके, जहां बहस हो सके क्योंकि हम सब यहां इसी मकसद से इकट्ठे हुए हैं। अगर देश को आगे बढ़ाना है तो इस पर बातचीत होना बहुत जरूरी है।

कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाया। इसके समर्थन में अन्य विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। तिवारी अभी यह मुद्दा उठा ही रहे थे कि सभापति ने तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन को व्यवस्था के प्रश्न को उठाने का समय दिया। डेरेक ने गुरुवार को सदन की कार्यवाही से उनके संबोधनों के अंशों को हटाए जाने का मामला उठाया।

End Of Feed