Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप और कसा कानूनी शिकंजा, अब तमिलनाडु पुलिस ने NSA लगाया

Manish Kashyap News : बाद में मनीष को गत 18 मार्च को बिहार के बेतिया जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस मनीष का घर जब्त करने की तैयारी में थी। इसे देखकर उसने बेतिया के जगदीशपुर पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया। मनीष अग्रिम जमानत पाने और अपने खिलाफ दायर सभी मामलों को एक में मिलाने के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।

मनीष कश्यप के खिलाफ तमिलनाडु और बिहार में कई मामले दर्ज हैं।

Manish Kashyap News : यूट्यूबर मनीष कश्यप पर कानूनी शिकंजा और कस गया है। प्रवासी बिहारी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो शेयर करने वाले मनीष पर तमिलनाडु पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगा दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने मदुरई पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है। इससे पहले तमिलनाडु की एक अदालत ने बुधवार को मनीष को 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के कथित पिटाई के बारे में मनीष ने गुमराह करने वाले एवं फर्जी वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किए जिसके बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया।

संबंधित खबरें

18 मार्च को बेतिया से गिरफ्तार हुआ मनीष

संबंधित खबरें

बाद में मनीष को गत 18 मार्च को बिहार के बेतिया जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस मनीष का घर जब्त करने की तैयारी में थी। इसे देखकर उसने बेतिया के जगदीशपुर पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया। मनीष अग्रिम जमानत पाने और अपने खिलाफ दायर सभी मामलों को एक में मिलाने के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। अपनी अर्जी में मनीष ने कहा, 'मौजूदा सरकार के इशारे पर बिहार एवं तमिलनाडु में उसके खिलाफ कई फर्जी मामले दर्ज हुए हैं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed