Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को फिर कोर्ट से लगा झटका, अदालत ने फिर बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Delhi Excise Scam: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 15 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

Manish Sisodia

अदालत ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ाई

Delhi Excise Scam: दिल्ली आबकारी घोटाला (Delhi Excise Scam) मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को अदालत से फिर झटका लगा है। आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से मनीष सिसोदिया को निराशा हाथ लगी। कोर्ट ने 15 जुलाई तक के लिए उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।

मनीष सिसोदिया और के. कविता की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ी

सुनवाई के दौरान सिसोदिया के वकील विवेक जैन ने कोर्ट में तर्क दिया कि सीबीआई (CBI) अदालत को गुमराह कर रही है। इसका जवाब देने के लिए सीबीआई का पक्ष रख रहे वकील डीपी सिंह ने दिया। उन्होंने कहा कि जून के बाद नए सबूत सामने आए हैं और वे इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष जानकारी देंगे। इससे पहले ईडी (ED) ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली शराब घोटाले के तीनों आरोपियों को पेश किया था। यहां पर ईडी ने हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था। अदालत ने ईडी की दलीलों को सुनने के बाद सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक और मनीष सिसोदिया और के. कविता की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी थी।

ये भी पढ़ें: NCW की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस को महुआ मोइत्रा ने दे दी चुनौती

बता दें, इसी के साथ राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को आरोपी व्यक्तियों को दो दिनों के भीतर चार्जशीट और दस्तावेजों की कॉपियां उपल्बध कराने का निर्देश दिया। इससे पहले ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9वीं चार्जशीट दाखिल की थी। साथ ही विनोद चौहान नाम के शख्स को आरोपी बनाया था। ईडी ने जांच के तहत मई में चौहान को गिरफ्तार किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited