अब मंत्री नहीं रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन, केजरीवाल ने इस्तीफा किया मंजूर; बड़ी संकट में AAP

मनीष सिसोदिया इस समय दिल्ली शराब नीति घोटाले में सीबीआई की हिरासत में हैं। तो वहीं सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं। सिसोदिया मंगलवार को जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे, जहां से उन्हें बड़ा झटका लगा और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने के लिए कह दिया।

दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने स्वीकार भी कर लिया है। मनीष सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई की रिमांड पर हैं, तो वहीं सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जेल में बंद हैं।

संबंधित खबरें

क्यों संकट में आप

संबंधित खबरें

मनीष सिसोदिया के पास 18 मंत्रालय थे। इसमें वो मंत्रालय भी शामिल थे, जो कभी सत्येंद्र जैन के पास थे। मनीष सिसोदिया को आप में नंबर दो की पोजिशन हासिल थी। वहींं सत्येंद्र जैन भी टॉप नेताओं में शुमार थे। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नौ महीने से जेल में बंद जैन के पास लगभग आठ विभाग थे। जिसमें- गृह, स्वास्थ्य, बिजली, जल, उद्योग, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग शामिल था। केजरीवाल सरकार में शामिल सबसे अहम दो मंत्रियों के इस्तीफे और जेल जाने से आप को भारी नुकसान हो सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed