मनीष सिसोदिया बने आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी, 6 राज्यों में AAP ने किए संगठनात्मक बदलाव

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज हुई आप की पीएसी बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए। पंजाब प्रभारी की जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया को दी गई है।

पंजाब के सीएम भगवंत मान और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली और पंजाब समेत छह राज्यों में अपने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। शुक्रवार को ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पालिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक में इन बदलावों पर मुहर लगी। इसके मुताबिक, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब, राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़, गोपाल राय को गुजरात और पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही इन राज्यों में नए सह प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। डॉ. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का विशेष प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार मिला। वह राष्ट्रीय महासचिव संगठन भी बने रहेंगे। इसके अलावा, वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज को दिल्ली और मेहराज मलिक को जम्मू एवं कश्मीर का अध्यक्ष बनाया गया है। अरविंद केजरीवाल ने नई जिम्मेदारियां मिलने पर सभी को शुभकामनाएं दी है।

आज हुई थी PAC की बैठक

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक हुई। बैठक में कई सारे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान पार्टी के विस्तार और संगठन के प्रारूप पर चर्चा की गई। बैठक में चार राज्यों के प्रभारी की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है और दो राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को मंजूरी मिली है। डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि पंजाब में मनीष सिसोदिया प्रभारी होंगे और सत्येंद्र जैन सह प्रभारी होंगे। पीएसी ने मुझे राष्ट्रीय महासचिव के अलावा एक स्पेशल इंचार्ज के रूप में छत्तीसगढ़ के प्रभार की जिम्मेदारी दी है। गुजरात में गोपाल राय प्रभारी होंगे और दुर्गेश पाठक सह प्रभारी होंगे। इसी तरह, गोवा में पंकज गुप्ता प्रभारी और अंकुश नारंग, आभाष चंदेला व दीपक सिंगला सह प्रभारी होंगे। इसके अलावा, सौरभ भारद्वाज को दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया हैं। जबकि जम्मू एवं कश्मीर में मेहराज मलिक को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

End Of Feed