जासूसी मामले में मुश्किल में मनीष सिसोदिया, सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

Manish Sisodia snooping case: दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी में आरोपों का सामना कर रहे मनीष सिसोदिया की मुश्किल बढ़ गई है। एफबीयू के जरिए जासूसी मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है।

Manish Sisodia snooping case: दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। सीबीआई ने फीडबैक यूनिट के जरिए कथित जासूसी मामले में एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में सिसोदिया समेत पांच लोगों के नाम शामिल हैं। बता दें कि इस तरह के आरोप लगाए गए कि दिल्ली सरकार के विभागों में भ्रष्टाचार पर नजर रखने की जगह विरोधी दलों के नेताओं पर नजर रखने का काम किया जाता था।22 फरवरी को, केंद्र ने दिल्ली सरकार के विभाग के माध्यम से 'राजनीतिक खुफिया जानकारी' एकत्र करने के आरोपों पर आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए केंद्रीय एजेंसी को मंजूरी दे दी थी।

आम आदमी पार्टी के शासन ने दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाले विभिन्न विभागों और स्वायत्त निकायों, संस्थानों और संस्थाओं के कामकाज के बारे में प्रासंगिक जानकारी और कार्रवाई योग्य प्रतिक्रिया एकत्र करने के लिए 2015 में फीडबैक यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया था।सीबीआई ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पेश किया। लेकिन कोई एजेंडा नोट प्रसारित नहीं किया गया। इसने आरोप लगाया कि इस इकाई में नियुक्तियों के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल से कोई मंजूरी नहीं ली गई।

End Of Feed