होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'जल्द बाहर आऊंगा...' कल जेल से लिखा था लेटर आज बढ़ गई कस्टडी, मनीष सिसोदिया को फिलहाल राहत नहीं

Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज की जनता के नाम एक भावुक चिट्ठी लिखी थी , जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल की काफी तारीफ की थी। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि वह जल्द ही बाहर आएंगे। हालांकि, कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को 18 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।

Manish SisodiaManish SisodiaManish Sisodia

मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फिलहाल राहत नहीं मिलती दिख रही है। कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब वह 18 अप्रैल तक जेल में ही रहेंगे। अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को ऐसे समय पर बढ़ाया है, जब सिसोदिया ने कल ही जेल से चिट्ठी लिखकर कहा था कि वह जल्द जेल से बाहर आएंगे।

सिसोदिया ने पटपड़गंज की जनता के नाम एक भावुक चिट्ठी लिखी थी , जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल की काफी तारीफ की थी। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि वह जल्द ही बाहर आएंगे। बता दें, मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया और विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी है।

संजय सिंह भी हुए पेश

सिसोदिया के सहयोगी और मामले में सह आरोपी संजय सिंह को हाल में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिली है, वह भी आज सुनवायी के लिए अदालत के समक्ष पेश हुए। बता दें, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का आरोप है कि दिल्ली आबकारी नीति में सुधार करते वक्त अनियमितताएं हुईं, लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया, लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया गया या कम कर दिया गया और सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना लाइसेंस दिए गए।

End Of Feed