Delhi Excise Policy Case:अभी जेल में ही रहेंगे Manish Sisodia, दो जून तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को मनीष सिसोदिया की पेशी हुई। हालांकि, कोर्ट ने सीबीआई की चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई टाल दी। अदालत अब इस माले में दो जून को सुनवाई करेगी, जब तक मनीष सिसोदिया न्यायिक हिरासत में ही रहेंगे।

मनीष सिसोदिया

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में फिलहाल वह जेल में बंद हैं। अब एक बार फिर से उनकी न्यायिक हिरासत को दो जून तक बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की पेशी हुई। हालांकि, अदालत ने सीबीआई की चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई टाल दी। अब इस मामले में राउज़ एवेन्यु कोर्ट दो जून को सुनवाई करेगी।

बता दें, मनीष सिसोदिया पर दिल्ली की नई आबकारी नीति घोटाले का आरोप है। सीबीआई और ईडी का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति में अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों को बदला। इसके जरिए मोटी रकम जुटाई गई।

28 फरवरी से जेल में बंद हैं सिसोदिया

दिल्ली के कथित नई आबकारी नीति घोटोले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया पर कई आरोप लगाए हैं। वह फरवरी से जेल में बंद हैं। बता दें, बीते 26 फरवरी को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से अबतक उन्हें राहत नहीं मिल पाई है। इस केस में मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी ने भी मामला दर्ज किया है।

End Of Feed