जेल से रिहाई दिलाने में जिसने की सबसे ज्यादा मदद, उससे मिलने पहुंचे सिसोदिया; कहा- आप मेरे भगवान हैं

Delhi News: मनीष सिसोदिया ने अपने वकील अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात की। कानूनी सहायता के लिए सिसोदिया ने सिंघवी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जेल में बंद व्यक्ति के लिए वकील भगवान की तरह होते हैं। बीते 9 अगस्त को सिसोदिया की गिरफ्तारी के 17 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी।

मनीष सिसोदिया ने अभिषेक मनु सिंघवी से की मुलाकात।

Sisodia met Singhvi: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से उनके आवास पर मुलाकात की और आबकारी नीति मामले में उच्चतम न्यायालय से जमानत दिलाने में कानूनी मदद के लिए उनका आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता सिंघवी से मुलाकात के दौरान सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह भी मौजूद थे। दिल्ली की मंत्री आतिशी भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद थीं।

मनीष सिसोदिया ने सिंघवी का जताया आभार

इससे पहले, सिसोदिया ने यहां आम आदमी पार्टी (आप) मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और तिहाड़ जेल में 17 महीने बिताने के बाद उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए उच्चतम न्यायालय और वकीलों की टीम को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया। दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि जेल में बंद व्यक्ति के लिए वकील भगवान की तरह होते हैं।
End Of Feed