सिसोदिया नहीं तो कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? केजरीवाल के ऐलान के बाद अटकलें तेज

Delhi New Chief Minister: अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे सीनियर नेताओं के जेल में जाने के बाद आतिशी ने ही दिल्ली सरकार से लेकर पार्टी की कमान संभाली है। हर मामले में वह लीड करती भी नजर आई हैं। हालांकि, सौरभ भारद्वाज की गिनती भी केजरीवाल के भरोसेमंद मंत्रियों में होती है।

कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री।

Delhi New Chief Minister: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा ऐलान करके सभी को चौंका दिया है। केजरीवाल ने ऐलान किया कि वह दो दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने यह भी साफ कर दिया है कि मनीष सिसोदिया उनकी जगह नहीं लेंगे। केजरीवाल ने कहा, मनीष सिसोदिया भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। कोई और नेता सीएम पद पर रहेगा। मैं और सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगले दो दिन में विधायक दल की बैठक होगी और इसमें मुख्यमंत्री चुन लिया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने चुनाव आयोग से जल्द से जल्द दिल्ली में चुनाव कराने की भी मांग की। केजरीवाल ने कहा कि नवंबर में महाराष्ट्र के साथ दिल्ली के भी चुनाव कराए जाएं।

End Of Feed