करीब दो महीने बाद आठ घंटे के लिए घर लौटे मनीष सिसोदिया, बीमार पत्नी से नहीं हो पाई मुलाकात

Delhi Liquor Policy Case: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी यहां अपनी पत्नी से मुलाकात नहीं हो पाई। दरअसल, सिसोदिया के घर पहुंचने से पहले उनकी पत्नी की तबीयत काफी बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। चूंकि कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को सिर्फ घर पर पत्नी से मुलाकात करने की इजाजत दी है।

Manish Sisodia

Delhi Liquor Policy Case: शराब नीति घोटाले में फंसे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने आठ घंटे की अंतरिम बेल दी है। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज सुबह सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मिलने अपने घर पहुंचे हैं। बता दें, मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। वह करीब दो महीने बाद अपने घर पहुंचे हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, मनीष सिसोदिया सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक अपनी पत्नी से मिल सकते हैं। हालांकि, इस दौरान उन्हें मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं है। सिसोदिया को सिर्फ अपने परिवार वालों से मिलने की इजाजत दी गई है।

पत्नी से नहीं हो पाई मुलाकात

दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मनीष सिसोदिया को शनिवार सुबह उनके घर लाया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी यहां अपनी पत्नी से मुलाकात नहीं हो पाई। दरअसल, सिसोदिया के घर पहुंचने से पहले उनकी पत्नी की तबीयत काफी बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। चूंकि कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को सिर्फ घर पर पत्नी से मुलाकात करने की इजाजत दी है। ऐसे में वह अस्पताल नहीं जा पाए। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में सिसोदिया शाम पांच बजे तक अपने घर पर ही रहेंगे, इसके बाद उन्हें वापस जेल ले जाया जाएगा।

End Of Feed