Manish Sisodia Case: सिसोदिया को नहीं मिली रिहाई, कोर्ट ने 4 मार्च तक CBI की कस्टडी में भेजा

Manish Sisodia Remand: रविवार को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई ने सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार किया है। जिसके बाद सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां इस मामले को लेकर सुनवाई हुई।

Manish Sisodia Case: दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को फिलहाल रिहाई नहीं मिली है। कोर्ट ने सीबीआई की रिमांड की मांग पर पहले फैसला सुरक्षित रख लिया था। बाद में कोर्ट ने सीबीआई की इस मांग पर फैसला सुनाते हुए चार मार्च तक सिसोदिया को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रिमांड में भेजे जाने की मांग की थी।

संबंधित खबरें

क्या कहा सिसोदिया के वकील ने

संबंधित खबरें

सिसोदिया के वकील ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि यह मामला व्यक्ति और संस्था पर हमला है। अगर सिसोदिया को रिमांड में भेजा जाएगा तो इससे गलत संदेश जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed