मनीष का हुआ 'मेंटल टॉर्चर'- AAP का आरोपः बोले केजरीवाल, 'सिसोदिया हैं साधु, ऐसे संत को जेल में डालने पर मोदी जी को शर्म आनी चाहिए'

दरअसल, सीबीआई ने सिसोदिया को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस की जांच में कथित रूप से सहयोग न करने और जांचकर्ताओं के सवालों से बचने के आरोप में 26 फरवरी को अरेस्ट किया था। स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने शनिवार को सिसोदिया की हिरासत छह मार्च तक बढ़ा दी थी, जबकि आप नेता 28 फरवरी, 2023 को केजरीवाल मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया के साथ मेंटल टॉर्चर हुआ है। यह आरोप आप ने लगाया है, जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने विश्वसनीय और नजदीकी सहयोगी मनीष सिसोदिया की तुलना साधु-संत और महात्मा से कराई है। उन्होंने कहा है कि इस तरह से व्यक्ति को जेल की सलाखों के पीछे डालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शर्म आनी चाहिए।

संबंधित खबरें

आप संयोजक ने ये बातें रविवार (पांच मार्च, 2023) को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कहीं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा-पांच साल के भीतर सिसोदिया ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का हाल सुधार दिया।

संबंधित खबरें

बकौल केजरीवाल, "यही वजह है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया। सिसोदिया साधु हैं। ऐसे संत-महात्मा को जेल में बंद करने पर मोदी जी को शर्म आनी चाहिए।"

संबंधित खबरें
End Of Feed