सिसोदिया माफी मांगें या कराएं लाई डिटेक्टर टेस्ट, CBI पर लगाए गए आरोपों पर बोले कपिल मिश्रा

Kapil Mishra: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी घोटाला मामले के संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सोमवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में सिसोदिया ने सीबीआई पर आरोप लगाया कि उन पर आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ने का दबाव बनाया गया था और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की पेशकश की गयी थी।

kapil mishra

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा।

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  1. कपिल मिश्रा की मनीष सिसोदिया को खुली चुनौती
  2. सिसोदिया माफी मांगें या कराएं लाई डिटेक्टर टेस्ट- कपिल मिश्रा
  3. सोमवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से 9 घंटे से ज्यादा की थी पूछताछ

Kapil Mishra: भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को उनके सीबीआई (CBI) द्वारा आम आदमी पार्टी छोड़ने का दबाव बनाने वाले आरोप को साबित करने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट (Lie Detector Test) कराने की चुनौती दी। अरविंद केजरीवाल सरकार में कभी मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी सिसोदिया के आरोपों को, उनके खिलाफ चल रही जांच को प्रभावित करने की बेशर्म कोशिश के तौर पर देखा जाना चाहिए।

कपिल मिश्रा की मनीष सिसोदिया को खुली चुनौती

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी घोटाला मामले के संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सोमवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में सिसोदिया ने सीबीआई पर आरोप लगाया कि उन पर आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ने का दबाव बनाया गया था और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की पेशकश की गयी थी।

सिसोदिया माफी मांगें या कराएं लाई डिटेक्टर टेस्ट- कपिल मिश्रा

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप छोड़ने के लिए मुझ पर दबाव डाला गया। मुझे दिल्ली का मुख्यमंत्री पद पाने या जेल की सजा काटने की पेशकश की गयी। कपिल मिश्रा ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सिसोदिया पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं सिसोदिया को चुनौती देता हूं कि सच्चाई का पता लगाने के लिए नार्को या लाई डिटेक्टर टेस्ट (झूठ पकड़ने की मशीन) का सामना करें या सीबीआई के खिलाफ अपना बयान वापस लें और शाम तक माफी मांगें।

वहीं सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ के दौरान उन्हें ‘आप’ छोड़ने की धमकी दी गयी। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सीबीआई ऐसे आरोपों का कड़ा प्रतिवाद करती है और दोहराती है कि सिसोदिया से पूछताछ प्राथमिकी में उनके खिलाफ लगे आरोपों के अनुसार ही पेशेवर तथा कानूनी तरीके से की गयी। मामले की जांच कानून के अनुसार जारी रहेगी। सीबीआई ने अगस्त में यहां एक विशेष अदालत में सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited