सिसोदिया माफी मांगें या कराएं लाई डिटेक्टर टेस्ट, CBI पर लगाए गए आरोपों पर बोले कपिल मिश्रा

Kapil Mishra: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी घोटाला मामले के संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सोमवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में सिसोदिया ने सीबीआई पर आरोप लगाया कि उन पर आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ने का दबाव बनाया गया था और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की पेशकश की गयी थी।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा।

मुख्य बातें
  1. कपिल मिश्रा की मनीष सिसोदिया को खुली चुनौती
  2. सिसोदिया माफी मांगें या कराएं लाई डिटेक्टर टेस्ट- कपिल मिश्रा
  3. सोमवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से 9 घंटे से ज्यादा की थी पूछताछ

Kapil Mishra: भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को उनके सीबीआई (CBI) द्वारा आम आदमी पार्टी छोड़ने का दबाव बनाने वाले आरोप को साबित करने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट (Lie Detector Test) कराने की चुनौती दी। अरविंद केजरीवाल सरकार में कभी मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी सिसोदिया के आरोपों को, उनके खिलाफ चल रही जांच को प्रभावित करने की बेशर्म कोशिश के तौर पर देखा जाना चाहिए।

संबंधित खबरें

कपिल मिश्रा की मनीष सिसोदिया को खुली चुनौती

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed