मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुकदमा चलाने की दी इजाजत

Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब गृह मंत्रायल ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी को मुकदमा चलाने की परमिशन दे दी है।

मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें

Manish Sisodia: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की परमिशन दे दी है। जानकारी के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की परमिशन मांगी थी। बता दें कि इससे पहले नवम्बर, 2024 के एक आदेश में सुप्रीम ने ईडी (ED) से कहा था कि किसी भी पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ऑथोरिटी से परमिशन लेनी होगी।

ईडी ने मनीष सिसोदिया को बताया था घोटाले का मास्टरमाइंड

बता दें, ईडी इस मामले पहले ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट पेश कर चुकी है। अरविंद केजरीवाल चार्जशीट के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट गए थे और उन्होंने कहा था कि चार्जशीट के संज्ञान लेने पर रोक लगाई जाए। ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और मई में उनके, पार्टी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी। वहीं ईडी ने शराब घोटाला मामले में अपनी चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ मनीष सिसोदिया को भी घोटाले का मास्टरमाइंड बताया था। जांच एजेंसी का कहना था कि केजरीवाल और सिसोदिया ने साउथ लॉबी की मदद के लिए आबकारी नीति 2021-22 में बदलाव किए थे जिसमें कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी। सूत्रों की मानें तो दी गई 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में से आम आदमी पार्टी ने 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार में किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed