CBI के सामने पेश होंगे मनीष सिसोदिया, AAP बोली- उन्हें आज किया जाएगा गिरफ्तार

Manish Sisodia: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को बनाये जाने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में पूछताछ के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को तलब किया है।

मुख्य बातें
  • दिल्ली आबकारी नीति मामला: आज सिसोदिया से पूछताछ करेगी सीबीआई
  • सीबीआई ने 11 बजे सिसोदिया को अपने मुख्यालय में पेश होने को कहा
  • सिसोदिया से पूछताछ से पहले दबाव बनाने की राजनीति कर रही ‘आप': भाजपा

Manish Sisodia News: शराब नीति घोटाले में CBI ने बड़ा एक्शन लिया है। CBI ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज पेश होने के लिए कहा है। CBI सुबह 11 बजे सिसोदिया से पहली बार पूछताछ करेगी। पूछताछ से पहले ही सिसोदिया के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे पहले सीबीआई ने सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। वहीं समन मिलने पर सिसोदिया ने दावा किया कि पहले भी छापेमारी के दौरान सीबीआई को कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा वह सीबीआई के सामने जरूरी पेश होंगे। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए सोमवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा।

संबंधित खबरें

बीजेपी का हमलासिसोदिया को समन के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। AAP का कहना है कि BJP गुजरात चुनाव में हार के डर से बौखला गई है। वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि चोर को सजा देने के लिए चुनाव नहीं देखा जाता। भाजपा ने मनीष सिसोदिया को सीबीआई का समन मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) पर “दबाव की राजनीति” करने का आरोप लगाया और कहा कि वह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री होने से ज्यादा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक 'भ्रष्ट वसूली एजेंट' हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed