Mann Ki Baat 100 Episode: 100वें एपिसोड में पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात', जानें कब-कहां और कैसे देखें यह प्रोग्राम

Mann Ki Baat 100 Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण 30 अप्रैल (रविवार) को सुबह 11 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम को ऑल इंडिया रेडिया, डीडी न्यूज, और नरेंद्र मोदी मोबाइल एप पर सुन सकते हैं। हिंदी में ब्रॉडकास्ट के बाद आकाशवाणी द्वारा इस कार्यक्रम का क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारण किया जाएगा।

मन की बात

Mann Ki Baat 100 Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' का 30 अप्रैल (रविवार) को प्रसारण होगा। यूं तो हर महीने के आखिरी रविवार को यह प्रोग्राम प्रसारित होता है, लेकिन इस बार वजह कुछ खास है। दरअसल, इस एपिसोड के साथ ही मन की बात कार्यक्रम मील का पत्थर स्थापित करेगा। रविवार को इस कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का प्रसारण होगा।

संबंधित खबरें

इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से खास तैयारियां की गई हैं। प्रत्येक विधानसभा में तकरीबन 100 स्थानों पर इस प्रोग्राम को सुनने की व्यवस्था की जा रही है। पार्टी का उद्देश्य 100वें एपिसोड को अभूतपूर्व जनसंपर्क कार्यक्रम बनाने का है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद इस 100 वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने की बागडोर संभाले हुए हैं।

संबंधित खबरें

2014 में हुई थी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत 2014 में हुई थी। सरकार बनाने के बाद पीएम मोदी ने इस आकाशवाणी पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी देश के कोने-कोने में बेहतरीन काम कर रहे लोगों के बारे में चर्चा करते हैं। इसी के साथ ही वह हर कार्यक्रम से पहले लोगों से सुझाव भी मांगते हैं। पीएए मोदी ने खुद कहा है कि वह मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed