Mann Ki Baat: आज फिर 'मन की बात' के जरिए देशवासियों से रूबरू होंगे PM मोदी, यहां देखें और सुनें लाइव

PM Modi Mann Ki Baat Date and Time, Live Streaming: पीएम नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे।

आज मन की बात करेंगे पीएम मोदी

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 94 वीं कड़ी होगी। कार्यक्रम Times Network के सभी चैनलों के अलावा आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित होगा। यह हमारी वेबसाइट https://www.timesnowhindi.com/ और हमारे यूट्यूब चैनल पर भी लाइव उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा आप इसे हमारे Facebook पेज पर भी देख सकते हैं।

संबंधित खबरें

किया था ये ट्वीटप्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के लिए विचार और सुझाव आमंत्रित करते रहते हैं। इसी महीने की शुरूआत में पीएम मोदी ने 30 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले अपने मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों को विचार और सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किए थे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा था, '30 अक्टूबर को आने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए विचारों और इनपुट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। MyGov या NaMo ऐप पर लिखें। वैकल्पिक रूप से, 1800-11-7800 डायल करके एक संदेश रिकॉर्ड करें। हमें उन विषयों या मुद्दों पर अपने सुझाव भेजें, जिनके बारे में आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री आगामी ‘मन की बात’ एपिसोड में बोलें। फोन लाइनें 28 अक्टूबर तक खुली रहेंगी।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed