खेलो इंडिया से एआई तक... PM मोदी ने देशवासियों से की मन की बात; बोले- एक दिन विज्ञानी के तौर पर बिताकर देखें
Mann Ki Baat Program: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' के 119वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अनुसंधान प्रयोगशालाओं और तारामंडल जाकर 'एक दिन वैज्ञानिक बनने का प्रयास' करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एक और क्षेत्र है, जिसमें भारत तेजी से अपनी मजबूत पहचान बना रहा है- ये क्षेत्र है AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस।

पीएम मोदी (फाइल फोटो)
Mann Ki Baat Program: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' के 119वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अनुसंधान प्रयोगशालाओं और तारामंडल जाकर 'एक दिन वैज्ञानिक बनने का प्रयास' करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिन के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट प्रेरक महिलाओं को सौंपेंगे।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में हम राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने जा रहे हैं। हमारे बच्चों का, युवाओं का साइंस में रुचि और जुनून होना बहुत मायने रखता है। इसे लेकर मेरे पास एक आइडिया है, जिसे आप 'One Day as a Scientist' कह सकते हैं, यानि, आप अपना एक दिन एक विज्ञानी के रूप में बिताकर देखें।
AI तेजी से बना रहा मजबूत पहचान
उन्होंने कहा कि एक और क्षेत्र है, जिसमें भारत तेजी से अपनी मजबूत पहचान बना रहा है- ये क्षेत्र है AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। हाल ही में, मैं एआई के एक बड़े सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस गया था। वहां दुनिया ने इस सेक्टर में भारत की प्रगति की खूब सराहना की।
यह भी पढ़ें: 'देश ISRO की शतकीय लॉन्चिंग का बना साक्षी', मन की बात में PM मोदी बोले- 10 सालों में 460 सैटेलाइट की लॉन्च
महिला दिवस
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति में बेटियों का सम्मान सर्वोपरि रहा है। देश की मातृ-शक्ति ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम और संविधान के निर्माण में भी बड़ी भूमिका निभाई है। इस बार महिला दिवस पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूं, जो हमारी नारी-शक्ति को समर्पित होगी।
उन्होंने कहा कि इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे एक्स, इंस्टाग्राम अकाउंट उनको देश की कुछ प्रेरक महिलाओं को, एक दिन के लिए सौंपने जा रहा हूं। 8 मार्च को, वो अपने कार्य और अनुभवों को देशवासियों के साथ साझा करेंगी।
खेलो इंडिया अभियान
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने खेलो इंडिया अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारे बहुत से खिलाड़ी 'खेलो-इंडिया' अभियान की देन हैं। हिमाचल प्रदेश के सावन बरवाल, महाराष्ट्र के किरण मात्रे, तेजस शिरसे या आंध्र प्रदेश की ज्योति याराजी, सबने देश को नई उम्मीदें दी हैं।
उत्तर प्रदेश के भाला फेंक सचिन यादव और हरियाणा की हाई जंपर पूजा और कर्नाटक की स्विमर धिनिधि देसिन्धु ने देशवासियों का दिल जीता। इस बार के राष्ट्रीय खेलों में टीनेज चैंपियन्स का नंबर हैरान करने वाला है। मुझे खुशी है, हमारे युवा एथलीटों के दृढ़ निश्चय और अनुशासन के साथ भारत आज वैश्विक खेल महाशक्ति बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
फिटनेस पर दिया जोर
पीएम मोदी ने कहा कि एक फिट और हेल्दी देश बनने के लिए हमें मोटापा की समस्या से निपटना ही होगा। एक स्टडी के मुताबिक, आज हर 8 में से एक व्यक्ति मोटापा की समस्या से परेशान है। बीते वर्षों में मोटापा के मामले दोगुने हो गए हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि अधिक वजन या मोटापा कई तरह की परेशानियों को, बीमारियों को भी जन्म देता है। हम सब मिलकर छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपट सकते हैं, जैसे एक तरीका मैंने सुझाया था- खाने के तेल में 10 फीसद की कमी करना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

'बाल्टी लेकर कतारों में खड़ी महिलाएं बनती जा रहीं दिल्ली की पहचान', आतिशी ने जल संकट का किया दावा; CM से मांगा समय

नीति आयोग की बैठक से नदारद रहीं ममता बनर्जी, BJP-कांग्रेस ने दागे सवाल; TMC ने साधी चुप्पी

Covid Death: कर्नाटक में कोविड से संक्रमित शख्स की मौत, अकेले बेंगलुरु में 30 से ज्यादा मामले दर्ज

भारत में कोविड-19 की स्थिति पर केंद्र सरकार सतर्क, बोला स्वास्थ्य मंत्रालय- ज्यादातर मामलों के हल्के लक्षण

नीति आयोग की बैठक संपन्न, सभी ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा; PM मोदी बोले- टीम इंडिया की तरह करें काम; जानें बड़ी बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited