विदेशों में शादियां करने के ट्रेंड पर PM मोदी ने उठाए सवाल: कहा-ऐसे प्रोग्राम देश में ही करें, जानें- 'मन की बात' की बड़ी बातें

Narendra Modi Mann Ki Baat 107th Episode: उन्होंने कहा, ‘‘जैसे स्वच्छ भारत अभियान की सफलता ही उसकी प्रेरणा बन रही है वैसे ही ‘वोकल फॉर लोकल’ की सफलता विकसित भारत और समृद्ध भारत के द्वार खोल रही है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ का अभियान पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Narendra Modi Mann Ki Baat 107th Episode: भारतीयों की ओर से विदेशों में जाकर धूम-धाम से शादियां करने के ट्रेंड (फॉरेन डेस्टिनेशन वेडिंग) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने देशवासियों से ऐसे आयोजन देश में ही करने का आग्रह किया है। रविवार (26 नवंबर, 2023) को यह अपील उन्होंने आकाशवाणी पर प्रसारित अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के दौरान की।

प्रोग्राम की की 107वीं कड़ी में उन्होंने इसके अलावा जानकारी दी कि देश में त्यौहारी मौसम के दौरान चार लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हुआ और इस दौरान लोगों में भारत में बने उत्पादों को खरीदने का जबरदस्त उत्साह देखा गया। उन्होंने देशवासियों से ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को सिर्फ त्योहारों तक ही सीमित न रखने की अपील की बल्कि उनसे आग्रह किया कि उन्हें शादी के मौसम में भी स्थानीय उत्पादों को महत्व देना चाहिए।

‘मन की बात’ की पिछली कड़ी में लोगों से स्थानीय उत्पादों की खरीदारी पर बल देने के अपने आग्रह का जिक्र करते हुए मोदी ने बताया, ‘‘बीते कुछ दिनों के भीतर ही दिवाली, भैया दूज और छठ पर देश में चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ और इस दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने का जबरदस्त उत्साह लोगों में देखा गया।’’ उन्होंने कहा कि अब तो घर के बच्चे भी दुकान पर कुछ खरीदते समय देखने लगे हैं कि उस पर ‘मेड इन इंडिया’ लिखा है कि नहीं।

End Of Feed