सीएम बदले जाने पर बोले मनोहर लाल खट्टर, कुछ लोगों की आदत सी हो गई है

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कुछ लोगों को सोने से पहले सीएम बदलने की आदत सी पड़ चुकी है। करनाल में भगवान परशुराम महाकुंभ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में फैसले किसी एक व्यक्ति की सोच के आधार पर नहीं लिए जाते हैं।

मनोहर लाल खट्टर, सीएम, हरियाणा

क्या हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर की जगह बीजेपी किसी और चेहरे को मौका देगी। क्या ब्राह्मण समाज से कोई सीएम बनेगा। इस तरह की खबरों के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर खुद उतरे और कहा कि कुछ लोगों की आदत सी बन गई है कि सोने से पहले हर वो एक दिन सीएम बदलने की बात सोशल मीडिया पर करते हैं। उनका मानना है कि पार्टी की तरफ से जिस किसी भी शख्स को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी जाए वो जनता के लिए ही काम करेगा। किसी एक व्यक्ति की वजह से नीतियां नहीं बदलती हैं। हम एक टीम है जो फेसबुक या ट्विटर पर फैसला नहीं करते हैं। करनाल में भगवान परशुराम महाकुंभ में बोलते हुए कहा कि जो लोग इस तरह का बातें कर रहे हैं उनके लिए उनके पास बहुत सी बातें हैं वो आएं उन्हें कुछ ना कुछ जरूर मिलेगा।

संबंधित खबरें

'हम सामूहिक फैसले करते हैं'

संबंधित खबरें

बीजेपी से आने वाला कोई भी सीएम या पीएम लोगों के हित में काम करेगा, यह हमारी विचारधारा का हिस्सा है, यह हमारी उपलब्धियों का हिस्सा है, यह हमारे घोषणापत्र का हिस्सा है। हम सामूहिक निर्णय लेते हैं।सोशल मीडिया में जो चल रहा है उससे इस तरह के फैसले नहीं लिए जाते हैं। लेकिन हां, ऐसे लोग हैं जो ऐसी चीजों से आनंद लेते हैं। उन लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि जब आप ऐसा करते-करते थक जाएं तो आपको मेरे पास आना चाहिए।" मैं आपको कुछ काम करने के लिए कहूंगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed