'विदेशी माता से पैदा हुआ पुत्र कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता', प्रसिद्ध गीतकार मनोज मुंतशिर का राहुल पर निशाना
Manoj Muntashir on Rahul Gandhi: राहुल गांधी के चीन पर दिए बयान पर पर गीतकार मनोज मुंतशिर ने निशाना साधा है। भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी की है।
New Delhi: प्रसिद्ध लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने एक कार्यक्रम के दौरान बातों बातों में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा मनोज मुंतशिर ने कहा कि विदेशी माता से पैदा हुआ पुत्र कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता है। मुंतशिर ने कहा कि हमें देश भक्ति सिखानी नहीं पड़ती, हम इसे डीएनए में लेकर पैदा होते हैं। मनोज मुंतशिर ने कहा कि साथियों प्रॉब्लम डीएनए का है कोई कुछ नहीं कर सकता है इसमें.. हम तो भारत माता कहते हैं ना, हम जब भारत माता कहते हैं तो फिर मां से प्यार करना थोड़ा ना सीखना है। उन्होंने कहा कि माता कह दिया, भारत माता कह दिया तो हम सदा के लिए ऋणी हो गए उस मां के।
क्या कहा मनोज मुंतशिर नेमनोज मुंतशिर ने कहा, 'देशभक्ति दिखानी नहीं पड़ती हम डीएनए में लेकर पैदा होते हैं। अभी चाईना को भगाया। हमें उस समय दुख होता है जब एक निहायत औऱ गैर जिम्मेदार नेता यह कहता है कि हमारे सैनिक चाइनीज सैनिकों से पिट गए। इतनी शर्मनाक भाषा का प्रयोग किया जाता है, कैसे कर सकता है कोई? पिट गए, हमारे सैनिक पिट गए? मैं क्या दोष दूं, मैं आचार्य चाणक्य को कोट करता हूं सीधे, चाणक्य ने लिखा है सीधे कि विदेशी माता से पैदा हुआ पुत्र कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता है।'
कांग्रेस का पलटवार
मनोज मुंतशिर के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने पलटवार करते हुए कहा कि भाड़े के नाम और चोरी के गाने लिखने वाला कहते हुए कहा कि वह जिस मां को विदेशी कहकर अपमान कर रहे हैं वो लोकतंत्र में 6 बार चुनी सांसद हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह जयपुर में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया था कि चीन ने भारत के 2,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया, 20 भारतीय जवानों की जान ले ली और ‘अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों की पिटाई कर रहा है’।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
हिमाचल हाई कोर्ट से सुक्खू सरकार को बड़ा झटका, दिल्ली के हिमाचल भवन की नीलामी का आदेश
अनमोल बिश्नोई को भारत लाने की तैयारी, FBI ने भारतीय सुरक्षा अधिकारियों से की मुलाकात, अमेरिका में किया गया है गिरफ्तार
संसद के शीतकालीन सत्र की तैयारी तेज, सरकार ने रविवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक
MP को मिलेगा सबसे बड़ा Expressway, 11 जिलों से गुजरेगा, युमना एक्सप्रेस-वे से है 4 गुना बड़ा
Manipur violence: मणिपुर में हिंसा के बीच कुकी समुदाय निकालेगा ताबूत रैली, सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए 10 उग्रवादियों को देंगे श्रद्धांजलि
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited