UPSC Chairman: मनोज सोनी ने संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ ली

New UPSC Chairman: यूपीएससी की मुख्य जिम्मेदारी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) सहित अन्य सेवाओं में भर्ती के लिए परीक्षाएं लेना है।

मनोज सोनी ने मंगलवार को UPSC के अध्यक्ष पद की शपथ ली

Manoj Soni New UPSC Chairman: प्रतिष्ठित शिक्षाविद मनोज सोनी ने मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष पद की शपथ ली।यूपीएससी के सदस्य के रूप में 28 जून, 2017 को शपथ लेने वाले सोनी पांच अप्रैल, 2022 से ही संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का कामकाज संभाल रहे थे।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक आयोग की वरिष्ठतम सदस्य स्मिता नागराज ने सोनी को यूपीएससी के अध्यक्ष रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।

आयोग के अध्यक्ष के साथ उसमें अधिकतम 10 सदस्य हो सकते हैं। फिलहाल आयोग में पांच पद रिक्त हैं।यूपीएससी का सदस्य नियुक्त होने से पहले सोनी तीन बार कुलपति रह चुके हैं।

End Of Feed