पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर की मां मनोरमा को हिरासत में लिया, जानिए क्यों मुश्किलों में घिरीं

मुलशी क्षेत्र में यह घटना करीब दो महीने पहले हुई थी, लेकिन इसका वीडियो 12 जुलाई को सामने आया। इस वीडियो में पूजा की मां मनोरमा खेडकर पिस्तौल दिखाकर एक किसान को धमकाती नजर आ रही थी।

Puja Khedkar Mother

पूजा खेडकर की मां हिरासत में

Manorama Khedkar Detained: पुणे पुलिस ने विवादों में आई ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां को महाड से हिरासत में लिया है। कुछ दिन पहले ही पूजा की मां मनोरमा खेडकर का एक किसान को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। जानकारी सामने आई थी कि मनोरमा ने किसान की जमीन पर कब्जा कर लिया था और आपत्ति जताने पर किसान को पिस्तौल लहराकर धमकाया था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया गया था।

दो महीने पहले की घटना

मुलशी क्षेत्र में यह घटना करीब दो महीने पहले हुई थी, लेकिन इसका वीडियो 12 जुलाई को सामने आया। इस वीडियो में पूजा की मां मनोरमा खेडकर पिस्तौल दिखाकर एक किसान को धमकाती नजर आ रही थी। पुरुष बाउंसरों और महिला सुरक्षाकर्मियों की एक पेशेवर टीम के साथ मनोरमा खेडकर ने किसानों के साथ तीखी बहस की और इस दौरान उन पर पिस्तौल भी तान दी। बाद में इलाके के पीड़ित किसानों ने दावा किया कि वे इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया।

खेडकर परिवार की 25 एकड़ जमीन

उनकी संपत्ति के रिकॉर्ड के अनुसार, खेडकर परिवार के पास पुणे में 25 एकड़ से अधिक जमीन है। इन्होंने पड़ोसी किसानों को अपनी जमीन बेचने के लिए मजबूर करके वहां अपनी जमीन बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन ज्यादातर ने इस कोशिश का विरोध किया। बीते कुछ दिनों में उठे बड़े विवाद के बाद आईएएस (पीओ) पूजा खेडकर को पुणे कलेक्टरेट से वाशिम कलेक्टरेट में सहायक जिलाधीश के रूप में ट्रांसफर कर दिया गया है, जहां उन्होंने 11 जुलाई को कार्यभार संभाला था।

परिवार के खिलाफ जांच का सिलसिला

वहीं, आरटीआई कार्यकर्ता विजय कुंभार की ओर से चलाए गए अभियान के बाद खेडकर परिवार में दिलीप के. खेडकर, मनोरमा डी. खेडकर और उनकी बेटी पूजा डी. खेडकर की संपत्ति को लेकर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। केंद्र और राज्य ने पहले ही पूजा डी. खेडकर के खिलाफ आईएएस (पीओ) के रूप में उनके ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र, मेडिकल रिकॉर्ड, ट्रैफिक पुलिस डेटा आदि से संबंधित दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited