'INDIA' के लिए Best For India का मंत्र, नए आइडिया से साथ जनता के बीच जाने की तैयारी

विपक्षी दलों का गठबंधन 'INDIA' की तीसरी बैठक मुंबई में चल रही है। सभी ने एक नया आइडिया तैयार किया है। जिसके तहत INDIA शासित ऐसे सभी राज्यों की सबसे लोकप्रिय योजनाओं की एक सूची तैयार करके बेहतर भारत के लिए एक रोडमैप को जनता के सामने लेकर जाएंगे।

India Mumbai meeting, Opposition parties meeting

मुंबई में विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA की बैठक

मुंबई में INDIA गठबंधन की महत्वपूर्ण और तीसरी बैठक हो रही है। गुरुवार यानी 31 अक्टूबर को शाम में हुई संक्षिप्त बैठक में तमाम दलों के नेताओं के बीच एक ऐसा आइडिया उपजा जिसके लेकर आने वाले समय में धरातल पर उतारा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक उस आइडिया का नाम है Best For INDIA या हिंदी में कहें बेहतर भारत के लिए। दरअसल INDIA में शामिल घटक दलों के देश में 11 मुख्यमंत्री हैं। हर राज्य में एक न एक ऐसी जनकल्याणकारी सरकारी योजना जरूर चल रही है जिससे एक बड़ी आबादी को फायदा पहुंच रहा है। मसलन कांग्रेसी शासित राज्य राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, इंदिरा रसोई योजना या छत्तीसगढ़ में गो धन योजना, पश्चिम बंगाल में कृषक बंधु योजना या लक्ष्मी भंडार योजना तमिलनाडु की बात करें तो अम्मा दोपहिया योजना।

ऐसी तमाम योजनाएं जिनका लक्ष्य महिला, गरीब आदिवासी, पिछड़ों और युवाओं को सीधा पहुंचाना हो। INDIA शासित ऐसे सभी राज्यों की सबसे लोकप्रिय योजनाओं की एक सूची तैयार करके बेहतर भारत के लिए एक रोडमैप को जनता के सामने लेकर जाएंगे। मतदाता को ये बताने की कोशिश होगी अगर ये गठबंधन 2024 का चुनाव जीतकर केंद्र की सत्ता पर काबिज होता है तो वो आम लोगों के लिए इस तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू भी करेंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि जनता के सामने इस बात का प्रमाण भी मौजूद हो कि अलग-अलग राज्यों में इन योजनाओं से कहीं कामकाजी महिलाओं को स्कूटी मिल रही तो कहीं बेरोजगारों को भत्ता। कहीं गरीब लड़कियों की शादी हो रही है तो किसी राज्य में बेकार समझ कर फेंक दिए जाने वाले गाय के गोबर की भी कीमत मिल रही है।

इस आइडिया के तहत एक राज्य अन्य राज्य की कल्याणकारी योजना को अपने यहां भी लागू करने की कोशिश कर सकेंगे। जाहिर तौर पर बीजेपी के ' न्यू इंडिया' की काट Best For India के जरिए निकालने की कोशिश की गई है। लेकिन साफ है कि एनडीए की तुलना में टीम इंडिया के पास वोटर को लुभाने के लिए विविध प्रकार की योजनाएं हैं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

गौरव श्रीवास्तव author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited