अलकायदा के 14 आतंकी चढ़े ATS के हत्थे, भारी मात्रा में हथियार बरामद; यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Al Qaeda Terrorists Arrested: पुलिस ने गुरुवार को झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से 14 लोगों को हिरासत में लेकर अलकायदा के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार किए गए लोग आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेन्ट (AQIS) से जुड़े बताए जा रहे हैं।

देश के कई राज्यों से अलकायदा के 14 आतंकी गिरफ्तार

Al Qaeda Terrorists Arrested: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से 14 लोगों को हिरासत में लेकर अलकायदा के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया।अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया गया। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि मौजूदा स्थिति के अनुसार, इस मॉड्यूल का नेतृत्व रांची (झारखंड) के डॉ. इश्तियाक नामक व्यक्ति कर रहा था और यह देश के भीतर 'खिलाफत' घोषित करने और गंभीर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की मंशा रखता था।

यूपी से भी 8 लोगों को लिया गया हिरासत में

बयान में कहा गया कि आतंकी मॉड्यूल के सदस्यों को विभिन्न स्थानों पर हथियार चलाने सहित कई तरह के प्रशिक्षण दिए गए थे। बयान में कहा गया कि हथियार चलाने का प्रशिक्षण लेने के दौरान राजस्थान के भिवाड़ी से छह लोगों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए झारखंड और उत्तर प्रदेश से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है और अतिरिक्त लोगों को हिरासत में लिए जाने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि हथियार, गोला-बारूद और दस्तावेज बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

पब्लिक प्लेस पर किलिंग्स करना था टास्क

जानकारी के मुताबिक, देश मे डर का माहौल बनाने के लिए इन आतंकियों को बड़े स्तर पर किलिंग्स करने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी। देश के कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
End Of Feed