लखनऊ के रिहैब सेंटर में 2 बच्चों की मौत, 12 से अधिक की बिगड़ी तबीयत; जांच कमिटी गठित
Lucknow News: लखनऊ के सरकारी पुनर्वास केंद्र में कथित तौर पर विषाक्त भोजन करने से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बीमार हो गए। जानकारी के अनुसार, पुनर्वास केंद्र से करीब 20 बच्चे मंगलवार शाम अस्पताल में लाए गए। ये सभी बच्चे मानसिक रूप से कमजोर हैं।

लखनऊ के रिहैब सेंटर में 2 बच्चों की मौत
Lucknow News: लखनऊ के पारा इलाके में स्थित एक सरकारी पुनर्वास केंद्र में कथित तौर पर विषाक्त भोजन करने से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बीमार हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंगलवार शाम इस केंद्र में रह रहे करीब 20 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए जिन्हें लोक बंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार दीक्षित ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुनर्वास केंद्र से करीब 20 बच्चे मंगलवार शाम इस अस्पताल में लाए गए। ये सभी बच्चे मानसिक रूप से कमजोर हैं। सभी प्रयासों के बावजूद दो बच्चों की मौत हो गई।
कई बच्चों की हालत में हुआ सुधार
डॉ. दीक्षित ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार दो बच्चों को एक दूसरे सरकारी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है और शेष 16 बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है। इस घटना को लेकर लखनऊ के जिलाधिकारी ने एक कमेटी बनाई है और स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी पीड़ित बच्चों से पूछताछ के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुनर्वास केंद्र से जांच के लिए खाद्य नमूने लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जिला परिवीक्षा अधिकारी विकास सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि इस केंद्र में 147 बच्चे हैं जिनमें बेसहारा और मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

क्या धन, उसका स्रोत और उद्देश्य, न्यायिक प्रणाली को कर रहा है भ्रष्ट? नकदी बरामदगी मामले में उपराष्ट्रपति का गंभीर सवाल

गृह मंत्री शाह ने की नए OCI पोर्टल की शुरुआत, भारतीय मूल के लोगों को होगा बड़ा फायदा

सांसद राघव चड्ढा को एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में मिला न्योता, विश्व के बड़े लीडर्स संग पब्लिक पॉलिसी पर करेंगे बात

Amrit Bharat Yojana: देश को 103 हाईटेक स्टेशनों का तोहफा, पीएम मोदी 22 मई को करेंगे उद्घाटन

ऑपरेशन सिंदूर: स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में विदेश सचिव ने दिए कई सवालों के जवाब, जानिए क्या-क्या मुद्दे उठे, किसने क्या पूछा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited