सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में लगेगा विपक्ष का जमावड़ा! नीतीश, सोरेन, स्टालिन का जाना कंफर्म; इन पार्टियों को कांग्रेस ने नहीं भेजा न्योता

कर्नाटक के होने वाले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और होने वाले डिप्टी सीएम शिवकुमार इस समय दिल्ली में मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि इन दोनों को मंत्रियों के नामों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली बुलाया गया है। साथ ही मंत्रियों के पोर्टफोलियो पर भी इनसे कांग्रेस आलाकमान चर्चा कर सकता है।

siddaramaiah oath

सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कई विपक्षी नेता

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • 20 मई को सिद्धारमैया लेंगे कर्नाटक सीएम पद की शपथ
  • सिद्धारमैया के साथ-साथ डीके शिवकुमार लेंगे डिप्टी सीएम की शपथ
  • कर्नाटक सीएम के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे कई विपक्षी नेता

कांग्रेस कर्नाटक सीएम पद की शपथ को विपक्षी एकजुटता का प्रतीक बनाने की जोरदार तैयारी कर रही है। कुछ विपक्षी पार्टियों को छोड़कर कांग्रेस ने ज्यादातर पार्टियों को सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा है। विपक्षी नेताओं में से बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन की ओर से कंफर्म हो गया है कि वो इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- देवगौड़ा को चुनौती दी, कुमारस्वामी को हराया-कहानी कर्नाटक कांग्रेस के सबसे ताकतवर नेता DK शिवकुमार की, 1989 से हैं अपराजेय

किसे मिला न्योता

कांग्रेस ने सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह के लिए विपक्ष के बड़े नेताओं में से बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार, बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एम के स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (UBT)नेता उद्धव ठाकरे, नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला को आमंत्रित किया है।

किसे नहीं मिला न्योता

कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने उन विपक्षी पार्टियों या नेताओं को न्योता नहीं भेजा है जो सीधे-सीधे कांग्रेस के विरोध में हैं या फिर तीसरे मोर्चे की तैयारी में हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस लिस्ट में केरल के सीएम पिनाराई विजयन, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बसपा प्रमुख मायावती शामिल हैं।

ममता नहीं होंगी शामिल

कांग्रेस के भेजे गए न्योते पर टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने ठंडी प्रतिक्रिया दिखाई है। इस शपथ ग्रहण समारोह में ममता बनर्जी नहीं शामिल होंगी, अपनी जगह पर वो एक प्रतिनिधि भेजेंगीं। वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन शुक्रवार शाम को सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बेंगलुरु रवाना होंगे।

सिद्धारमैया और शिवकुमार दिल्ली में मौजूद

वहीं कर्नाटक के होने वाले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और होने वाले डिप्टी सीएम शिवकुमार इस समय दिल्ली में मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि इन दोनों को मंत्रियों के नामों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली बुलाया गया है। साथ ही मंत्रियों के पोर्टफोलियो पर भी इनसे कांग्रेस आलाकमान चर्चा कर सकता है। दिल्ली पहुंचने के बाद कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा कि हम अपने नेताओं को आमंत्रित करने के लिए यहां आए हैं। हम गांधी परिवार और मल्लिकार्जुन खरगे को व्यक्तिगत तौर पर आंत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि कैबिनेट के गठन को लेकर भी चर्चा करनी है। शिवकुमार का कहना है कि सरकार बनने के साथ ही पांचों गारंटी पर काम आरंभ हो जाएगा। सिद्धारमैया और शिवकुमार शनिवार को बेंगलुरू के कांतीरवा स्टेडियम में दोपहर साढ़े बारह बजे कुछ मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited