कठुआ एनकाउंटर में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, तीन SOG जवान शहीद; डीएसपी समेत 7 घायल

Kathua: कठुआ जिले में आतंकवादियों के साथ बृहस्पतिवार को हुई मुठभेड़ में 3 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए और तीन एसओजी पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि एक डीएसपी सहित सात अन्य घायल हो गए।

Kathua

कठुआ में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, तीन SOG जवान शहीद

Kathua Operation Update: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों के साथ बृहस्पतिवार को हुई मुठभेड़ में 3 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए और तीन एसओजी पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि एक डीएसपी सहित सात अन्य घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि विशेष अभियान समूह (SOG) के तीन पुलिस जवान मुठभेड़ में शहीद हो गए और डीएसपी सीमा धीरज कटोच और पैरा सैनिक सहित सात अन्य घायल हो गए। कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए। ड्रोन द्वारा कैप्चर किए गए फुटेज के माध्यम से उनके शव ऊंचाइयों पर पड़े देखे गए। एक आतंकवादी का शव रॉकेट लॉन्चर में जला हुआ था। घायल सुरक्षाकर्मियों को विभिन्न अस्पतालों में भेज दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि नागरिकों ने सुबह 7 बजे घाटी की ऊंचाइयों के सफियान गांव में आतंकवादियों की हलचल देखी और पुलिस को सूचना दी। तुरंत, एसडीपीओ सीमा धीरज कटोच के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और एसओजी की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू कर दी।

आज सुबह फिर शुरू हुआ ऑपरेशन

माना जा रहा है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन का हिस्सा थे। वे अच्छी तरह प्रशिक्षित थे। मुठभेड़ के दौरान सेना ने रॉकेट लांचर का इस्तेमाल कर आतंकवादियों को मार गिराया, जिसके बाद सेना ने एम4 कार्बाइन और अन्य अत्याधुनिक हथियारों से भारी गोलीबारी की और ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया। राजा के घाटी जूथाना इलाके में जखोले गांव के पास हुई मुठभेड़ में करीब पांच आतंकवादी शामिल थे। कल रात अभियान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था और शेष आतंकवादियों की तलाश में आज सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited