Meghalaya Election: माराडोना, पेले और रोमारियो करेंगे वोटिंग, कश्मीर-तिब्बत-स्वीडन भी कतार में

अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित स्लीपी इलाका में 749 पुरुष मतदाता और 785 महिला मतदाता हैं और चुनाव आयोग के पास रिकॉर्ड संख्या में अजीबोगरीब नाम दर्ज हैं।

मेघालय में मतदान

आज मेघालय में मतदान हो रहा है और इस पूर्वोत्तर प्रदेश में भाजपा का मुकाबला अन्य दलों से है। इस चुनाव में कई दिलचस्प बातें भी सामने आ रही हैं। इस बार यहां माराडोना, पेले और रोमारियो जैसे नाम भी वोटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा इस चुनाव में कश्मीर, तिब्बत, स्वीडन और थाईलैंड भी लोकतंत्र के इस त्योहार में शिरकत करते हुए मतदान करने जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

मतदाता सूची में पेले, माराडोना, रोमारियो जैसे नाम

संबंधित खबरें

इन नामों को सुनकर आप यकीनन चौंक गए होंगे कि कैसे पूर्व फुटबॉल सितारे पेले, माराडोना, रोमारियो के अलावा गायक जिम रीव्स पूर्वोत्तर को इस पहाड़ी राज्य में मतदान का अधिकार कैसे मिल गया। चौंकिए मत, हम आपको पूरी बात बताते हैं। दरअसल, ये सभी नाम उमनिह-तमार इलाका के मतदाताओं के नाम हैं जो आज हो रहे चुनाव में मतदान कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed