ठुकरा के मेरा प्यार...! युवती ने शादी से किया इनकार तो बौखलाया मंगेतर; घर पर कर दी गोलीबारी
Kerala: केरल के मलप्पुरम में एक युवती ने द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद मंगेतर बौखला गया और उसने कुछ ऐसा कर दिया कि पुलिस उठा ले गई। मलप्पुरम का यह मामला चर्चा में है, क्योंकि मंगेतर पर युवती के घर पर एयर गन से गोलियां चलाने का आरोप है।
आरोपी गिरफ्तार
- मंगेतर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- युवती के घर पर गोलियां चलाने का आरोप।
- युवती ने विवाह करने से कर दिया था इनकार
Kerala: दक्षिणी राज्य केरल से बिल्कुल एक फिल्मी मामला सामने आया है। मलप्पुरम जिले में युवती द्वारा शादी से इनकार किए जाने से मंगेतर बौखला गया और उसके घर पर गोलीबारी कर दी।
मंगेतर पर क्या है आरोप?
पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार की रात को समीपवर्ती कोट्टाकल में हुई। उसने बताया कि आरोपी की पहचान अबू ताहिर के रूप में हुई है। उसे युवती के घर पर एयर गन से गोलियां चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: बैन गुटखा बेचने वालों पर छापेमारी, 4 आरोपी गिरफ्तार
गोलीबारी के आरोप में पुलिस ने अबू ताहिर को मंगलवार को हिरासत में लिया था और बाद में बुधवार को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या) के तहत उसकी गिरफ्तारी दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: शिवमोगा में भाजपा युवा मोर्चा सचिव अरेस्ट, महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप
पुलिस के अनुसार, युवती का विवाह उसके परिवार ने तय किया था, लेकिन बाद में उसने विवाह करने से मना कर दिया जिससे नाराज हो कर उसके मंगेतर ने उसके घर पर गोलीबारी की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited