सैनिकों की शहादत का बदला लिया जाएगा- अनंतनाग हमले के बाद बोले J&K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ के बीच उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि दो वरिष्ठ अधिकारियों सहित जवानों की मौत का बदला लिया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकियों को चेताया

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा। आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। मनोज सिन्हा एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां से उन्होंने आतंकियों को सीधी चेतावनी दे डाली।

'आतंक से छुटकारा चाहते हैं लोग'

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ के बीच उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि दो वरिष्ठ अधिकारियों सहित जवानों की मौत का बदला लिया जाएगा। एसकेआईसीसी, श्रीनगर में 'हम सब एक हैं' नामक कार्यक्रम में बोलते हुए एलजी ने कहा कि जहां उनका प्रशासन क्षेत्र में स्थायी शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं जम्मू-कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से छुटकारा चाहते हैं।
End Of Feed