Manipur Violence: मणिपुर में भड़की हिंसा पर मैरी कॉम दुखी, कहा- मेरा राज्य जल रहा है, मदद कीजिए

मणिपुर में भड़की हिंसा ने चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है। मैरी कॉम ने इसे लेकर केंद्र सरकार से जरूरी कदम उठाने की अपील की है।

Mary Kom

मणिपुर में भड़की हिंसा पर मैरी कॉम ने जताई गंभीर चिंता

Mary Kom On Manipur Violence: मणिपुर में भड़की हिंसा पर ओलंपिक विजेता बॉक्सर मैरी कॉम ने गंभीर चिंता जताई है। मैरी कॉम ने इसे लेकर केंद्र सरकार से जरूरी कदम उठाने की अपील की है। मैरी ने कहा कि मणिपुर में जल्द से जल्द हालात सामान्य किए जाने चाहिए।

मेरा राज्य मणिपुर जल रहा है...

मैरी कॉम ने देर रात करीब पौने तीन बजे ट्वीट किया-"मेरा राज्य मणिपुर जल रहा है। कृपया मदद कीजिए। उन्होंने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टैग करते हुए मणिपुर में आगजनी की फोटो शेयर की हैं।

मैरी कॉम ने कहा ,मणिपुर के हालात मुझे ठीक नहीं लग रहे हैं। बीती रात से स्थिति बिगड़ी हुई है। मैं राज्य और केंद्र सरकार से स्थिति के लिए कदम उठाने और राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की अपील करती हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस हिंसा में कुछ लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है। स्थिति जल्द से जल्द सामान्य होनी चाहिए।

अमित शाह ने की सीएम से बात

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बात की है और राज्य में स्थिति का जायजा लिया है। यहां जनजातीय समूहों द्वारा कई जिलों में रैलियां निकालने के बाद हिंसा भड़क उठी है। आरएएफ की कुछ कंपनियों को राज्य में भेजा गया है, हालांकि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सेना और अर्धसैनिक बल पहले से ही वहां तैनात हैं।

आठ जिलों में कर्फ्यू

बता दें कि मणिपुर में हिंसक घटनाओं के बाद हालात बेकाबू हो रहे हैं। राज्य के आठ जिलों में कर्फ्यू और पांच दिनों तक इंटरनेट सेवा पर रोक जैसे फैसले के बाद हालात में सुधार नहीं हुए तो बुधवार शाम प्रभावित इलाकों में सेना उतार दी गई। सेना प्रभावित इलाकों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है और कानून-व्यवस्था की बहाली में स्थानीय प्रशासन का सहयोग कर रही है। मैतेई समुदाय को एससी श्रेणी में शामिल कराने की मांग के विरोध रैली का आयोजन हुआ था जिसके बाद राज्य में हिंसा का दौर शुरू हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited