तमिलनाडु के कृष्णागिरी में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर फायरकर्मी मौजूद

तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्लांट में भीषण आग लगने के बाद पूरे परिसर को खाली करा लिया गया। वहीं, मौके पर कई दमकल गाड़ियां और अग्निशमन एवं बचाव कर्मी तैनात किए गए हैं और अभियान जारी है।

घटनास्थल की तस्वीर।

तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के होसुर में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्लांट में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। बताया गया कि सबसे पहले मोबाइल फोन एक्सेसरीज पेंटिंग यूनिट में सुबह करीब 5.30 बजे लगी, जिसके बाद तुरंत ही परिसर को खाली कराया गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गए।

आग लगने के दौरान शिफ्ट में थे 1500 कर्मचारी

बताया गया कि सांस लेने में तकलीफ की शिकायत करने वाले तीन कर्मचारियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुबह की शिफ्ट के दौरान करीब 1500 कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर मौजूद थे और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।

आग लगने की घटना पर कंपनी ने क्या कहा?

वहीं, इस मामले पर टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड का बयान भी सामने आया है। कंपनी ने कहा कि तमिलनाडु के होसुर में हमारे प्लांट में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। प्लांट में हमारे आपातकालीन प्रोटोकॉल ने सुनिश्चित किया कि हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है और हम अपने कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
End Of Feed