Himachal Fire: हिमाचल प्रदेश के कूल्लू में भीषण अग्निकांड, कई मकान जलकर खाक, मची अफरा-तफरी

Kullu Fire Incident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के बंजार घाटी के टांडी गांव में भीषण आग ने कई लोगों को बेघर कर दिया।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लगी आग

Himachal Kullu Fire Incident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के बंजार घाटी के टांडी गांव में भीषण आग लग गई, जिसमें पारंपरिक खष्टकुनी शैली में बने करीब 20 लकड़ी के घर जलकर राख हो गए। आग में एक देवता का भंडार भी जलकर राख हो गया। अनुमानित नुकसान करीब 5 करोड़ रुपये है, जिससे 30 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिनमें करीब 100 लोग रहते हैं।

लोगों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की मगर देखते ही देखते पल भर में लोगों के आशियाने राख के ढेर में तब्दील हो गए।

मौका बहुत भयावह था, एक के बाद एक लकड़ी के घर आग की चपेट में आ गए, जिससे अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयासों के बावजूद, कुछ ही मिनटों में उनके घर मलबे में तब्दील हो गए।

End Of Feed