राजौरी-पुंछ इलाके के जंगली इलाके को खंगाल रहे सुरक्षाबल, तलाशी अभियान में 3 संदिग्ध शव बरामद

Jammu Kashmir : इस बीच सुरक्षाबलों ने अखनूर सेक्टर में आतंकियों की एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। आईबी सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 4 आतंकवादी। इनसे सुरक्षाबलों की मुठभेड़ भी हुई। गुरुवार को इस हमले में पांच जवान शहीद और तीन जख्मी हो गए।

राजौरी-पुंछ में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी।

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ इलाके में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है। तलाशी के दौरान डेरा की गली इलाके में तीन संदिग्ध शव बरामद हुए हैं। यहां 43, 32 और 27 साल के तीन युवकों के शव बरामद हुए हैं। जंगल के इलाके में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और पूरे इलाके को खंगाला जा रहा है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि जंगल के इलाके में और आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। गुरुवार को आंतकियों ने घात लगाकर डेरा की गली इलाके में सेना की गाड़ियों पर हमला किया। इस हमले में पांच जवान शहीद और तीन जख्मी हो गए।

अखनूर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

इस बीच सुरक्षाबलों ने अखनूर सेक्टर में आतंकियों की एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। आईबी सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 4 आतंकवादी। इनसे सुरक्षाबलों की मुठभेड़ भी हुई।

व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी

इस इलाके में तलाशी अभियान चलाना काफी मुश्किल है क्योंकि यहां घने जंगल हैं और पहाड़ों में गुफाएं हैं। इन गुफाओं में आंतकी छिप जाते हैं और नीचे से कोई अभियान शुरू होने पर सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने लगते हैं। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को इलाके के वन क्षेत्र में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। एनआईए की एक टीम ने वहां का दौरा किया।

End Of Feed