Gurugram बनेगी दुबई-सिंगापुर जैसी ग्लोबल सिटी, मास्‍टर प्‍लान में मिलेंगी ये सुविधाएं

Gurugram: गुरुग्राम में ग्‍लोबल सिटी विकसित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस प्रोजेक्‍ट पर बातचीत के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर अधिकारियों के साथ दुबई गए हैं। जहां पर इस ग्‍लोबल सिटी प्रोजेक्‍ट को लेकर वहां के उद्यमियों संग चर्चा करेंगे। इस शहर को द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास 1,008 एकड़ में बसाया जाएगा।

गुरुग्राम बनेगा ग्‍लोबल सिटी, तैयार हुआ मास्‍टर प्‍लान

मुख्य बातें
- द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास 1,008 एकड़ में बसेगा ग्‍लोबल सिटी
- इस प्रोजेक्‍ट पर बातचीत करने के लिए अधिकारियों के साथ दुबई गए सीएम
- एचएसआईआईडीसी करेगा इस ‘सिटी इन सिटी’ शहर को विकसित

Gurugram: साइबर सिटी गुरुग्राम अब ग्‍लोबल सिटी बनने की तरफ अपने कदम बढ़ा चुका है। इस शहर के अंदर ही दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर ग्‍लोबल शहर को बसाया जाएगा। इस पूरी योजना का मास्‍टर प्‍लान तैयार होने के साथ उस पर रिसर्च भी शुरू हो गई है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर उच्‍च अधिकारियों के साथ इस समय दुबई दौरे पर गए हैं। जहां पर इस ग्‍लोबल सिटी प्रोजेक्‍ट को लेकर वहां के उद्यमियों संग चर्चा करेंगे। प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट को 'सिटी इन सिटी' का नाम दिया है। इस शहर को द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास 1,008 एकड़ में बसाया जाएगा।

संबंधित खबरें

इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए हरियाणा सरकार प्रोजेक्‍ट से जुड़े लोगों के साथ दिल्ली व मुंबई में दो बैठकें कर चुकी है। अब तीसरी बैठक दुबई में होने की संभावना है। इस पूरे प्रोजेक्‍ट की मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला खुद निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस पूरे प्रोजेक्‍ट का खाका तैयार है। इस शहर को इस तरह तैयार किया जाएगा, जिससे यहां आने वाले लोगों को दुबई और सिंगापुर में होने का अहसास हो। इस ग्‍लोबल सिटी में दुबई और सिंगापुर की कई आईकोनिक बिल्डिंग का प्रारूप भी बनाया जाएगा।

संबंधित खबरें

शानदार कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगीं कई सुविधाएं

संबंधित खबरें
End Of Feed