Mathura: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के पास हादसा, ढह गई पुरानी बिल्डिंग, 5 की मौत, मरने वालों में तीन कानपुर के श्रद्धालु

building collapsed near banke bihari temple: वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास एक पुरानी बिल्डिंग ढह गई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है।

building collapsed near banke bihari temple

मथुरा में मंगलवार को बांके बिहारी मंदिर के पास दो मंजिल मकान का बड़ा हिस्सा गिर गया

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को बांके बिहारी मंदिर के पास दो मंजिल मकान का बड़ा हिस्सा गिर गया, बताया जा रहा है कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं मलबे में कुछ श्रद्धालु दब गए, गंभीर रूप से घायल छह श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि बांके बिहारी जाने वाले प्रमुख मार्ग पर दुसायत मोहल्ले में विष्णु बाग वालों के मकान का छज्जा गिर गया इस हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई, घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके में पहुंच गए।

इस घटना में करीब 12 श्रद्धालु मलबे में दब गए। पुलिस ने बताया कि जब तक लोग उन्हें निकालने के लिए आगे बढ़ पाते, तीन मंजिला मकान की एक दीवार भी उन पर आ गिरी। वे सभी काफी देर तक मलबे में ही दबे रह गए।उन्होंने बताया कि जैसे-तैसे गंभीर रूप से घायल लोगों को बाहर निकाला गया, रास्ता संकरा होने के कारण एंबुलेंस भी वहां नहीं पहुंच सकी। तब ई-रिक्शों एवं पुलिस की जीप में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने एक-एक कर तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

बंदरों के आपस में लड़ते समय हुआ हादसा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर के पास दुसायत इलाके में बिहारीपुरा निवासी विष्णु बाग वाले के जर्जर मकान के छज्जे पर बंदरों की उछल-कूद के कारण छज्जे का एक बड़ा हिस्सा बाजार से गुजर कर मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं पर आ गिरा। बंदरों के आपस में लड़ते समय दुसायत मोहल्ले निवासी विष्णु बाग वालों का छज्जा गिर गया इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग दब गए बताया जाता है कि आनन-फानन में मलवे में दबे लोगों को बाहर निकालकर विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया

घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली इसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल लिया और चिकित्सकों को उनकी इलाज की सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही मृतकों के परिजनों को रुपये चार लाख (प्रति मृतक ) तत्काल दिये जाने के आदेश मुख्यमंत्री योगी द्वारा दिये गये हैं।

बांके बिहारी पर दर्शनों के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब

गौर हो कि वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी पर दर्शनों के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब पिछले तीन दिनों से उमड़ा हुआ था भीड़ नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन की सभी व्यवस्थायें फेल हो गई जिस बात के कयास लगाए जा रहे थे आखिर हादसा हो ही गया।

मृतकों मे 3 श्रद्धालु कानपुर के

एसएसपी मथुरा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोसायत मोहल्ले के पास एक पुराना तीन मंजिला मकान था। मकान का ऊपरी हिस्सा अचानक से गिर पड़ा जिससे कुछ लोग मलबे में दब गए उनके मुताबिक अनुसार मलबे में कुल 11 लोग दबे थे। मृतकों में गीता कश्यप निवासी कानपुर, अरविंद कुमार निवासी कानपुर नगर, रश्मि गुप्ता निवासी कानपुर, अंजू मुगयी और एक अज्ञात बताए जा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited