Mathura: मथुरा के शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे पर फैसला सुरक्षित, HC ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की अपील

Mathura News Today: मथुरा के शाही ईदगाह सर्वे केस में कोर्ट कमीश्नर नियुक्त करने के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गुरुवार को अपना सुरक्षित रख लिया। साथ ही सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की अपील खारिज कर दी।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर हाईकोर्ट की अहम सुनवाई आज।

Sri Krishna Janmabhoomi-Shahi Eidgah Case: मथुरा के शाही ईदगाह सर्वे केस में कोर्ट कमीश्नर नियुक्त करने के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गुरुवार को अपना सुरक्षित रख लिया। साथ ही सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की अपील खारिज कर दी। कोर्ट को शाही ईदगाह मस्जिद में कमीशन की कार्रवाई का प्रारूप तय करना है।

सुप्रीम कोर्ट में 16 जनवरी को होगी सुनवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट में एडवोकेट कमिश्नर से शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे कराए जाने के स्वरूप को तय करने के मामले में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 9 जनवरी को सुनवाई के चलते टल गई थी। हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो सकी है। सुप्रीम कोर्ट में 16 जनवरी को मामले में सुनवाई होनी है।

हाईकोर्ट की सुनवाई जारी रहेगी या नहीं?

सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में ही यह तय होगा कि एडवोकेट कमीशन के मुद्दे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की सुनवाई जारी रहेगी या नहीं। बृहस्पतिवार को होने वाली सुनवाई में मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी पेंडिंग होने का हवाला देकर एक बार फिर सुनवाई टालने का अनुरोध कर सकता है। हालांकि हिंदू पक्ष की ओर से यह कोशिश होगी कि सर्वे कमीशन का स्वरूप अदालत तय करे। जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई कर रही है।

End Of Feed