महबूबा मुफ्ती के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पर बवाल, मौलाना खफा, कहा मुफ्ती पढ़ें 'कलमा'-Video

mehbooba mufti jalabhishek on shivling: महबूबा मुफ्ती के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने को मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने नाजायज कार्य बताया है और मुफ्ती को कलमा पढ़ने की भी सलाह दी है।

mehbooba mufti jalabhishek on shivling

महबूबा मुफ्ती ने मंदिर में दर्शन के दौरान शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया

maulana shahabuddin razvi on mehbooba mufti: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मंदिर में जल अभिषेक करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वो पड़ी लिखी है समझदार है और उच्च पद पर रह चुकी है इसलिए उनको इस्लाम के वसूलों को बताने से कोई फायदा नहीं है।

मुझसे आज बहुत सारे लोगों ने इस सम्बन्ध में शरीयत का हुक्म पूछा इसलिए हमारे लिए बताना जरूरी हो गया है, इस्लाम दूसरे धर्मों के कार्यक्रमों को करने और अपनाने से रोकता है, इस्लाम ने अपने अनुयाइयों को एक दायरा और हद में रहने के लिए पाबंद किया है, महबूबा मुफ्ती साहेबा ने जो कुछ किया ये शरीयत की नजर में नाजायज व हराम है, उनको फौरन तोबा करना चाहिए अगर वो ऐसा नहीं करती है तो वो शरीयत की नजर में मुजरिम होगी।

महबूबा मुफ्ती ने मंदिर में दर्शन के दौरान शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने मंदिर में दर्शन किए, बताया जाता है कि मुफ्ती पुंछ के देरियां में नवग्रह मंदिर के दर्शन करने गईं और मुफ्ती ने मंदिर में दर्शन के दौरान शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, वीडियो में दिख रहा है कि कैसै महबूबा मुफ्ती ने भगवान महादेव को अपने हाथ से जल भी चढ़ाया यानी बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया, जिसका वीडियो सामने आया था।

महबूबा को पूरे मंदिर परिसर में चक्कर लगाते हुए भी देखा गया

मंदिर प्रशासन ने भी महबूबा मुफ्ती को शॉल भेंट कर अभिवादन भी किया, महबूबा मुफ्ती को पूरे मंदिर परिसर में चक्कर लगाते हुए भी देखा गया।

इस दौरान महबूबा मुफ्ती के साथ पीडीपी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे पुंछ की अपनी यात्रा के दौरान महबूबा मुफ्ती ने नवग्रह मंदिर का दौरा किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited