मायावती के भतीजे आकाश की शादी, विवाह में नहीं दिखेंगे दूसरी पार्टी के नेता, जानिए वजह
Akash Anand wedding : लंदन से पढ़ाई करने वाले आकाश आनंद की शादी डॉक्टर प्रज्ञा सिद्धार्थ के साथ हो रही है। प्रज्ञा बसपा के पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं। अशोक की गिनती मायावती के बेहद करीबी लोगों में होती है। रिपोर्टों के मुताबिक यह हाई प्रोफाइल शादी गुरुग्राम के एक वेन्यू से होगी। सूत्रों का कहना है कि इस शादी में शामिल होने के लिए यूपी के प्रत्येक जिले से पार्टी के 20 से 25 पदाधिकारियों के नाम मांगे गए थे।
26 मार्च को है आकाश आनंद की शादी।
Akash Anand wedding : यूं तो यह शादियों का मौसम है लेकिन उत्तर प्रदेश की एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। यह शादी है बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की। यह शादी 26 मार्च को होनी है। विवाह समारोह में जिन लोगों को बुलाया जाना है उन्हें शादी का कार्ड भेजा जा चुका है। खास बात यह है कि मायावती के भतीजे की इस शादी का न्योता दूसरे दल के नेताओं को नहीं भेजा गया है। सूत्रों का कहना है कि बसपा सुप्रीमो के घर की शादी में किसी दूसरे राजनीतिक दल के नेता को नहीं बुलाया जाएगा। रिसेप्शन 28 मार्च को रखा गया है। आकाश आनंद के बारे में कहा जाता है कि मायावती के बाद पार्टी की कमान उन्हीं के हाथों में होगी। उन्हें मायावती के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता है।
डॉक्टर प्रज्ञा सिद्धार्थ से होगी शादी
लंदन से पढ़ाई करने वाले आकाश आनंद की शादी डॉक्टर प्रज्ञा सिद्धार्थ के साथ हो रही है। प्रज्ञा बसपा के पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं। अशोक की गिनती मायावती के बेहद करीबी लोगों में होती है। रिपोर्टों के मुताबिक यह हाई प्रोफाइल शादी गुरुग्राम के एक वेन्यू से होगी। सूत्रों का कहना है कि इस शादी में शामिल होने के लिए यूपी के प्रत्येक जिले से पार्टी के 20 से 25 पदाधिकारियों के नाम मांगे गए थे और इनमें से चुनिंदा लोगों को ही शादी का निमंत्रण पत्र (कार्ड) भेजा गया। बसपा के सूत्रों का कहना है कि पार्टी की संस्कृति के अनुरूप इस शादी को तड़क-भड़क एवं दिखावे से दूर रखा गया है। शादी में कौन से मेहामन बुलाए जाएंगे इस पर मायावती की खुद नजर रही है।
कौन हैं प्रज्ञा सिद्धार्थ
प्रज्ञा डॉक्टर हैं। इन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली है। इनके पिता डॉक्टर सिद्धार्थ भी डॉक्टर हैं। बसपा में शामिल होने से पहले वह नौकरशाह भी थे। डॉ. सिद्धार्थ 2016 से 2022 तक बसपा से राज्यसभा सांसद रहे हैं। साल 2009 में उन्हें एमएलसी बनाया गया। हाल ही में पार्टी ने उन्हें गुजरात चुनाव का प्रभारी बनाया।
चुनाव तैयारी में भी जुटे हैं आकाश
आकाश, मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। आकाश ने अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है और लंदन से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली है। वह बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक हैं। आकाश इन दिनों शादी के साथ-साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में भी जुटे हैं। वह पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल्स भी देखते हैं।
दोनों परिवारों ने तय की है शादी
साल 2017 में लंदन से लौटन के बाद वह मायावती के साथ कई आयोजनों एवं रैलियों में नजर आए। बाद में बसपा सुप्रीमो ने उन्हें पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आकाश ने आगरा में सपा-बसपा गठबंधन के लिए प्रचार किया। बसपा के एक व्यक्ति ने बताया कि इस शादी को दोनों परिवारों के अभिभावकों ने तय किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
GBS Syndrome : महाराष्ट्र के सोलापुर में जीबीएस सिंड्रोम से पहली संदिग्ध मौत, 19 नए मामले सामने आए
राष्ट्रपति के भोज में जब प्रबोयो बोले-मेरा DNA भारतीय है, तो हक्के-बक्के रह गए PM मोदी, धनखड़, Video
आज की ताजा खबर, 27 जनवरी 2025 LIVE: आमने सामने कोलंबिया और अमेरिका, नहीं माना ट्रंप की बात; उत्तराखंड में आज से UCC होगा लागू
मऊ और आजमगढ़ के लोगों को रूस-यूक्रेन युद्ध में किया गया शामिल, 2 की हुई मौत; गोली लगने के बाद एक शख्स लौटा स्वदेश
Gujarat Boat Collapse: गुजरात में नाव पलटने से पिता-पुत्र डूबे; बचाने के लिए नदी में कूदे तीसरे की भी मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited