मायावती ने लिया यू-टर्न, भतीजे आकाश आनंद को फिर बनाया उत्तराधिकारी; जानें फैसले की बड़ी बातें

UP Politics : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने उस फैसले को पलट दिया, जिसमें उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। मायावती ने एक बार फिर से अपने भतीजे को 'उत्तराधिकारी' बनाया दिया है। जिसकी जानकारी बसपा नेता सरवर मलिक ने साझा की है।

चुनाव बीतते ही मायावती ने मारी 'पलटी'!

Mayawati Big Announcement: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने करीब डेढ़ माह बाद अपना फैसला पलटते हुए रविवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के राष्‍ट्रीय समन्वयक का दायित्व सौंपते हुए उन्हें फिर से अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। इसके पहले लोकसभा चुनाव के बीच में ही सात मई को उन्होंने आकाश आनंद को अ‍परिपक्‍व करार देते हुए इन दायित्वों से मुक्त कर दिया था।

मायावती ने फिर अपने भतीजे को बनाया उत्तराधिकारी

बसपा नेता सरवर मलिक ने इस फैसले की जानकारी साझा करते हुए ये कहा कि 'बीएसपी प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद (मायावती के भतीजे) को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। आकाश आनंद पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक होंगे।' बसपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रमुख मायावती ने रविवार को राष्‍ट्रीय स्‍तर की बैठक आयोजित की जिसमें केंद्रीय पदाधिकारियों के अलावा राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्‍ठ पदाधिकारी शामिल हुए।

आकाश आनंद के कंधों पर सौंपा पार्टी का जिम्मा

लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद पहली बार आयोजित इस बैठक में अनेक मुद्दों पर गहन समीक्षा की गयी। बैठक के बाद पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'बसपा की राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आकाश आनंद को पूरी परिपक्‍वता के साथ पार्टी में कार्य करने के लिए फिर से मौका दिया है। यह पूर्व की तरह ही पार्टी में अपने सभी पदों पर बने रहेंगे। अर्थात यह पार्टी के राष्‍ट्रीय समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) के साथ-साथ मेरे एकमात्र उत्तराधिकारी भी बने रहेंगे।'

End Of Feed