आरक्षण विरोधी सोच रखती है सपा और कांग्रेस, मायावती ने लगा दिए ये गंभीर इल्जाम

UP Politics: एक ओर अखिलेश यादव ने मायावती के लिए नरम रुख अपना रखा है, तो वहीं दूसरी तरफ बसपा प्रमुख लगातार कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जुबानी प्रहार कर रही हैं। इस बीच मायावती ने दावा किया है कि सपा और कांग्रेस की सोच आरक्षण विरोधी है। उन्होंने इस दौरान क गंभीर इल्जाम लगाए।

कांग्रेस और सपा को मायावती ने बताया आरक्षण विरोधी।

Mayawati Slams Congress-Samajwadi Party: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जातियों-जनजातियों (एससी-एसटी) के आरक्षण में उप-वर्गीकरण के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि इन दलों की सोच आरक्षण विरोधी है।

अखिलेश यादव पर भड़की मायावती

मायावती का यह बयान सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा उन पर (मायावती) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक की 'आपत्तिजनक टिप्‍प्‍णी' के खिलाफ प्रतिक्रिया व्यक्त किए जाने के कुछ घंटों बाद ही सामने आया है। यादव ने मायावती के खिलाफ भाजपा विधायक की 'आपत्तिजनक टिप्‍प्‍णी' पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शुक्रवार की देर रात सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर कहा कि सार्वजनिक रूप से दिये गये इस वक्तव्य के लिए उन पर (भाजपा विधायक पर) मानहानि का मुकदमा होना चाहिए।

सपा-कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी

बसपा प्रमुख ने ‘एक्‍स’ पर अपनी एक पोस्ट में कहा, 'सपा व कांग्रेस आदि ये (दल) एससी/एसटी आरक्षण के समर्थन में तो अपने स्वार्थ एवं मजबूरी के कारण बोलते हैं, किंतु एससी/एसटी आरक्षण के वर्गीकरण व ‘क्रीमी लेयर’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक अगस्त 2024 के निर्णय में अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं जो इनकी आरक्षण विरोधी सोच को दर्शाता है। ऐसे में सजग रहना जरूरी है।'
End Of Feed