न नेताओं के चक्कर, न काम में होगी देरी...बोले CM- Delhi वाले अब चलाएंगे MCD, RWAs बनेंगे ‘मिनी पार्षद’

यह पूछे जाने पर कि बीजेपी कह रही है कूड़े के पहाड़ सब जगह होते हैं? वह बोले- मुझे बता दें कि लंदन में कहां है कूड़े के पहाड़, टोक्यो में कहा हैं? इंदौर में कहां है कूड़े का पहाड़?

देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले समय में आपको अपना काम कराने के लिए नेताओं के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही उसमें देरी होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि एमसीडी चुनाव से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर वे लोग जीतकर एमसीडी में आए तो दिल्ली वाले एमसीडी चलाएंगे। रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को मिनी पार्षद का स्टेटस दिया जाएगा।
संबंधित खबरें
दिल्ली सीएम के मुताबिक, आप एमसीडी में ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही है। हमने 67 सीट विधानसभा में जीत का रिकॉर्ड बनाया था। निगम में आप अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। एमसीडी में आने के बाद हम स्कीम लांच करेगी कि एमसीडी जनता चलाएगी। आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का स्टेटस दिया जाएगा।
संबंधित खबरें
सुनें, अपने संबोधन के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कुछ कहा?:
संबंधित खबरें
End Of Feed