न नेताओं के चक्कर, न काम में होगी देरी...बोले CM- Delhi वाले अब चलाएंगे MCD, RWAs बनेंगे ‘मिनी पार्षद’
यह पूछे जाने पर कि बीजेपी कह रही है कूड़े के पहाड़ सब जगह होते हैं? वह बोले- मुझे बता दें कि लंदन में कहां है कूड़े के पहाड़, टोक्यो में कहा हैं? इंदौर में कहां है कूड़े का पहाड़?
देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले समय में आपको अपना काम कराने के लिए नेताओं के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही उसमें देरी होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि एमसीडी चुनाव से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर वे लोग जीतकर एमसीडी में आए तो दिल्ली वाले एमसीडी चलाएंगे। रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को मिनी पार्षद का स्टेटस दिया जाएगा।
दिल्ली सीएम के मुताबिक, आप एमसीडी में ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही है। हमने 67 सीट विधानसभा में जीत का रिकॉर्ड बनाया था। निगम में आप अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। एमसीडी में आने के बाद हम स्कीम लांच करेगी कि एमसीडी जनता चलाएगी। आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का स्टेटस दिया जाएगा।
सुनें, अपने संबोधन के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कुछ कहा?:
केजरीवाल ने बताया कि जनता को किसी काम कराने के लिए किसी नेता के चक्कर काटने की ज़रूरत नही पड़ेगी। आरडब्ल्यूए को फंड मुहैया कराया जाएगा, जिसका मकसद जनता को असल मालिक बनाना है। जनता को सीधे ताकत दी जाएगी।
वह आगे बोले- आप आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करें। आरडब्ल्यू को कहना चाहता हूं कि अगर आपके इलाके में कोई दूसरी पार्ट का पार्षद बन गया तो आपको काम नहीं करने देगा। मेरा मानना है कि हमारी 230 से ज़्यादा सीट आएंगी। सब लोग इस चुनाव को आंदोलन बना लो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited