MCD Polls के जरिए 'MD' फैक्टर साधने पर AIMIM-ASP का जोर, जानें- कौन कितनी सीट पर ठोंकेगा ताल?
MCD Polls 2022: एमसीडी चुनाव चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी। एआईएमआईएम दिल्ली इकाई के अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने बताया, ‘‘दोनों पार्टियों के नगर निगम चुनाव एक साथ लड़ने के फैसले को उनके प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद ने अनुमति दी थी।’’
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी।
समझा जा सकता है कि इसके जरिए दोनों का मुस्लिम और दलित (एमडी) फैक्ट साधने पर जोर है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों दलों के नेताओं ने बताया कि एआईएमआईएम 100 में ये 68 वॉर्ड में, जबकि बाकी 32 पर आसपा चुनावी ताल ठोंकेगी।
एआईएमआईएम दिल्ली इकाई के अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘दोनों पार्टियों के नगर निगम चुनाव एक साथ लड़ने के फैसले को उनके प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद ने अनुमति दी थी।’’
हफीज ने आरोप लगाया कि भाजपा और आप दोनों ने उन इलाकों की पूरी तरह उपेक्षा की है जहां दिल्ली में मुस्लिम और दलित रहते हैं। दिल्ली की कुल आबादी में मुस्लिम 15 प्रतिशत और दलित 16 प्रतिशत हैं। एमसीडी चुनाव चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited