सत्ता में आए तो वक्त पर वेतन और पक्की नौकरी...MCD Polls से AAP ने किनके लिए किए ये बड़े ऐलान?
सोमवार (28 नवंबर, 2022) को उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "अगर एमसीडी में आप सत्ता में आती है तब सभी सफाई कर्मचारियों को वक्त पर वेतन दिया जाएगा। कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वालों को पक्का कर दिया जाएगा।"
दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) से पहले राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने बड़ा ऐलान किया है। आप की ओर से कहा गया कि अगर वह सत्ता में आई तो वह कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने कर्मचारियों को पक्का कर देगी।
सोमवार (28 नवंबर, 2022) को उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "अगर एमसीडी में आप सत्ता में आती है तब सभी सफाई कर्मचारियों को वक्त पर वेतन दिया जाएगा। कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वालों को पक्का कर दिया जाएगा।"
सोमवार को सिसोदिया पूर्वी दिल्ली के गोकलपुर, रोहतास नगर और शाहदरा विधानसभा क्षेत्रों में थे, जहां उन्होंने जन सभाएं कीं। उन्होंने लोगों से एमसीडी में भाजपा के "कुशासन" को खत्म करने के लिए आप को वोट देने की अपील की। वह बोले, "अगर भाजपा और कांग्रेस के पार्षद चुने जाते हैं, तो वे अपना कार्यकाल लड़ते हुए बिता देंगे। विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए लोगों को आप को चुनना होगा। सिर्फ आप पार्षद ही सारा काम करवा सकेगा।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने महीनों तक सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं किया और दिल्ली को कूड़ा स्थल में बदल दिया। उपमुख्यमंत्री का आरोप है कि कई सफाई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए लेकिन उनका वेतन अब भी लंबित है। उन्होंने वादा किया, "अरविंद केजरीवाल की पार्टी के एमसीडी की सत्ता में आते ही सभी सफाई कर्मियों के वेतन संबंधी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
हिमाचल सरकार के 6 मुख्य संसदीय सचिवों को अयोग्य ठहराने जाने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, कोर्ट ने दिया यह निर्देश
Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ में मारे गए 10 नक्सली, सुकमा में सुरक्षाबलों ने किया एनकाउंटर; ओडिशा से आए थे माओवादी
BJP vs Congress: मणिपुर मामले पर खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, तो जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर दिया ये जवाब
सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटा, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार
अमेरिका के बराबर हो जाएगा बिहार का सड़क नेटवर्क; नितिन गडकरी ने बताया कब तक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited