दृष्टि IAS और वाजी राम समेत अब तक 20 कोचिंग सील, IAS की तैयारी कराने वाले संस्थानों पर MCD का एक्शन जारी

Rau IAS Coaching Centre Incident: एमसीडी ने सोमवार को ओल्ड राजेंद्र नगर में छह और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट को सील कर दिया, जिससे सील किये गये कुल बेसमेंट की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इससे पहले रविवार को 13 कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

एमसीडी ने अब तक 20 कोचिंग संस्थानों को सील किया।

Rau IAS Coaching Centre Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद एमसीडी का एक्शन जारी है। सोमवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में छह और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट को सील कर दिया, जिससे सील किये गये कुल बेसमेंट की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इससे पहले रविवार को नगर निगम ने इलाके में 13 अवैध कोचिंग सेंटर को सील कर दिया था। राव आईएएस स्टडी सर्किल को पुलिस ने पहले ही सील कर दिया है।
एमसीडी की ओर से सील करने की यह ताजा कार्रवाई सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से मौत होने की घटना के दो दिन बाद की गई है। जिन संस्थानों पर कार्रवाई की गई है उनमें दृष्टि IAS जैसे कई प्रमुख कोचिंग सेंटर शामिल हैं।

मुखर्जी नगर और राजेंद्र नगर में जला MCD का बुलडोजर

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि नगर निगम ने ओल्ड राजेंद्र नगर में अतिक्रमण-रोधी अभियान भी चलाया, जिसमें उन संरचनाओं को ध्वस्त किया गया जो बरसाती नालों को ढक रही थीं, जिसके कारण इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के अन्य हिस्सों में भी अवैध रूप से बेसमेंट का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ सीलिंग अभियान चलाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि अब तक राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर में कोचिंग संस्थानों के 20 बेसमेंट को सील कर दिया गया है, जिनका अवैध रूप से पुस्तकालयों या कक्षाएं संचालित करने के लिए उपयोग किया जा रहा था।
End Of Feed
अगली खबर