मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने गार्गी कॉलेज, NSG और CISF के साथ किए समझौते, महिला सशक्तिकरण पर फोकस

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने गार्गी कॉलेज, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ तीन समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और योग के महत्व को समझाना है।

समझौते पर हस्ताक्षर।

आयुष मंत्रालय के मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने आज गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ तीन समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एक ही दिन में तीन समझौतों पर हस्ताक्षर करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

तीन समझौते होना बड़ी उपलब्धि

बता दें कि मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के इतिहास में यह एक बड़ी उपलब्धि है। इन समझौतों का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा बलों तक विभिन्न क्षेत्रों में योग को बढ़ावा देना और उसके लाभ को समझाना है। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान और गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन पर निदेशक डॉ. काशीनाथ समगंडी और गार्गी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. संगीता भाटिया की उपस्थिति में संपन्न हुए।

समझौते का क्या है उद्देश्य?

इसका उद्देश्य फाउंडेशन कोर्स, प्रोटोकॉल इंस्ट्रक्टर कोर्स (सीसीवाईपीआई), वेलनेस कोर्स इंस्ट्रक्टर (सीसीवाईडब्ल्यूआई) आदि जैसे सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू करना, छात्राओं में व्यावसायिक योग्यता विकसित करना और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से महिलाओं के लिए विशेष रूप से पूर्णकालिक डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की संभावना तलाशना है।

End Of Feed