Prajwal Revanna: 'कोई मंजूरी न तो मांगी गई, न दी गई', प्रज्वल रेवन्ना की जर्मनी यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने किया साफ

Prajwal Revanna in Germany: विदेश मंत्रालय ने कहा कि यौन शोषण के आरोप में जांच का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना ने राजनयिक पासपोर्ट पर जर्मनी की यात्रा की, जिसके लिए सरकार से वीजा मंजूरी की आवश्यकता नहीं है।

मुख्य बातें
  1. निलंबित जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना की जर्मनी यात्रा पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया आई
  2. कहा- इस संबंध में न तो उससे कोई राजनीतिक मंजूरी मांगी गई और न ही (कोई मंजूरी) जारी की गई
  3. जनता दल (सेक्युलर) ने हासन से सांसद को पहले ही पार्टी से निलंबित कर दिया है

MEA on Prajwal Revanna: विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि निलंबित जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना की जर्मनी यात्रा (Prajwal Revanna Germany Visit) के संबंध में न तो उससे कोई राजनीतिक मंजूरी मांगी गई और न ही (कोई मंजूरी) जारी की गई।मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह भी कहा कि राजनयिक पासपोर्ट धारकों को जर्मनी की यात्रा के लिए किसी वीजा की आवश्यकता नहीं है।पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते रेवन्ना पर अनेक महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है और माना जाता है कि वह जर्मनी में हैं।

जनता दल (सेक्युलर) ने हासन से सांसद को पहले ही पार्टी से निलंबित कर दिया है।जायसवाल ने सांसद की कथित जर्मनी यात्रा को लेकर सवालों का जवाब देते हुए अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, 'उक्त सांसद की जर्मनी यात्रा के संबंध में हमसे कोई राजनीतिक मंजूरी न तो मांगी गई और न ही यह जारी की गई। मंत्रालय ने किसी अन्य देश के लिए भी कोई वीजा नोट जारी नहीं किया है।'

End Of Feed